Posts

Showing posts with the label india

मार्क जुकरबर्ग को हमारे मंत्री का ट्वीट

कभी-कभी लगता है मैं पढ़े लिखे अनपढ़ लोगो के देश में रहता हूँ। जहाँ कोई कुछ भी मूर्खतापूर्ण बात कर सकता है। पर मूर्खता की बात करने के लिए दो विशेषताओं की जरूरत है इस देश में पहली मुर्ख होना और दूसरी उन मूर्खों का सरदार होना। सच में समझना मुश्क़िल है कि मैं नासमझ हुँ या नासमझों के बीच पैदा हो गया हूँ। मैं ये टिप्पणी हाल ही के बहुचर्चि फ़ेसबुक डेटा ब्रीच के मामले में कर रहा हूँ। जिस देश लोगो को प्राइवेसी का मतलब भी नहीं पता है। वहाँ का सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ट्विट्टर पर फ़ेसबुक के मालिक को भारतीयों का डेटा सुरक्षित करने की बात कर रहा है। ऊपर से भारत के कानून की कठोरता की चेतावनी दे रहे है। ये इसी देश में हो सकता है तभी तो सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जी के ट्वीट करते ही उसी फ़ेसबुक पर उनके memes  आ गए। अगर भारतीयों का फ़ेसबुक डेटा ब्रीच हो भी गया तो बड़ी बात क्या है। हम लोगो ने तो पहले ही अपने उंगलियों ओर आँखों के निशान दे रखे है। हमारा फेसबुक डेटा किसी ओर के पास जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। कोई हमारा डेटा लेकर करेगा भी क्या। चुनावों को प्रभावित और प्रोपोगेंडा की थ्योरी सभ्य औ...

किसानों ने दिखाई जनतंत्र कि ताक़त

Image
सब मौत के बाथ टब में डूब रहे थे। पर कुछ लोगों के पास टेलीविज़न नहीं था, उनके पास थी तो बस ख़ुद को मारने की वजह। वो निकल पड़े सड़क पर उस वजह को दूर करने। मैं बात कर रहा हूँ महाराष्ट्र के किसानों कि जो चुप-चाप 6 दिन चलते रहे पैरों में छाले पड़ गए पर वो चलते रहे। भारत बाथ टब में डूबता रहा, मूर्तियों को तोड़ता रहा वो रुके नहीं। इतनी हिम्मत कहाँ से लाए ये किसान बस ये सवाल मन मैं बार-बार आ रहा है। 35 हज़ार किसान चुप - चाप चलते रहे और हमारे देश के नेता देखते रहे किसी की हिम्मत नहीं हुई इस सैलाब को हाथ लगाने की । विपक्षी भी हका-बक़ा रह गया,ओर सरकार के हाथ-पैर फूल गए। तभी  तो जैसे ही किसान मुम्बई पहुंचे सरकार ने सारी माँगे मान ली। अब माँगे पूरी होंगी ये अलग विषय है। पर पहली बार जनतंत्र की ताक़त का अह्सास हुआ। 35 हज़ार किसानों ने बिना एक भी मूर्ती तोड़े बिना एक भी बस जलाये अपनी बात मनवानी। सायद महात्मा गांधी इसी अहिंसा की बात करते होंगें जो मैने आज से पहले नहीं देखी थी। हर प्रदर्शन में हिंसा और लाठीचार्ज की बात सुनकर मैं ये समझने लगा था प्रदर्शन ऐसे ही होते होंगे।  पर मुझे लगता है ये तूफ़ान क...

little war games

Image
India and China are the most populated countries in the world.Half of the world lives in and around these nations, that's why there's a little tension between these two power which is affecting the world. Some of the tension is hereditary, and some are created to dominate. I see India and China as two kids who are fighting to become the chief. But the amazing thing is both countries are mature enough to avoid a battle. India and China share a long economic and cultural connection. Silk route was the link between two countries. Both countries shared knowledge and religion with each other. when we look at the present world, both countries are only economically connected. There is a big downfall in the relationship between the two countries last 60 years and these 60 years affects 2000 years old understanding. The colonial rule has hit them so hard that they forget their past. After independence, both countries tried to restore relation. Prime Minister Nehru played ...