Posts

Showing posts with the label media

मै कैसा पत्रकार बनुँगा ?

Image
कभी कभी सोचता हूँ  मैं कैसा पत्रकार बनूगा। वैसा पत्रकार जो रोज शाम को टेलिविज़न मैं चिलता है या जो चुप चाप खबरें लाता है और ग़ुमनामी के अँधेरे मैं  कही खो सा जाता है।  मुझ मैं आज का विपणन पत्रकार(marketing  jounalist ) बने जैसी कोई खूबी नहीं है जो सादारण सी खबर को बेच दे और असली खबर को छुपा दे। ना मैं चिला चिला के लोगो को ग़ुमराह कर सकता हूँ ना किसी के झूठ को सच बना सकता हूँ। जब मैं किसी को बताता हूँ  की मैं पत्रकार बना चाहता हूँ तो सुने को मिलता है तू बोलने मैं अच्छा नहीं है। सच ही बोलते हैं  मैं कैमरा के आगे बोलने मैं हिचक्ता हूँ। इंग्लिश मेरी एक आम भारतीय  छात्र जैसी है। हिंन्दी आम पहाड़ी जैसी है। पर मुझ मैं पत्रकार बने के दो  हैं खूबियाँ  हैं सवाल करने  और सच को जानने की जिग्यासा या मैं सनक भी  बोल सकता हूँ। सनक जो तब तक सन्त नहीं होती जब तक ये ना जान लू ये क्यों हुआ कैसे हुआ। मुझे याद है बचपन मैं दादा जी एक सर्त पर कहानी सुनते थे की कोई सवाल मत पूच्छना। मैं इन खूबियों के साथ आज की पत्रकारिता ...