जब से नीरव मोदी के लगाए चूने की ख़बर आई है। तब से ये देश कुछ बदल गया है, अब कोई कांग्रेस को गाली नहीं देता। पर ये बदलाव नहीं है, बदलाब ये है की कोई अब बीजेपी को गाली नहीं दे रहा । पता नहीं क्यों पर इस बार लोगो मैं वो आग नहीं लगी है जो विजय मालिया के मामले मै लगी थी। शायद लोगो का भरोषा अब सिस्टम से उठ चूका है। ये बहुत डरने वाली बात है। कांग्रेस के समय इतना भ्रष्टाचार होने के बाबजूत लोगो का भरोषा सरकार और सिस्टम मैं था। पर अब ये भरोषा ना के बराबर बचा है। चारो तरफ़ निराशा सी है। लोगो ने अंतिम समय 2014 मैं आशा लगाई थी। तब से लगी अच्छे दिन की आशा निराशा मैं बदल गई है। बीजेपी जितना भी बोल ले पर लोग जानते है नीरव मोदी का भी सरकार कुछ नहीं कर सकती। बीजेपी कांग्रेस की ही तहरा इस मामले मै तू तू- मैं मैं कर रही है। लोगो को इस तू तू-मैं मैं से कोई फ़र्क नहीं पड़ता। भगत जितना मर्जी कांग्रेस को इस घोटाले का जिम्मेदार ठरहे,पर जनता को 2g का अंत याद है। पर ये सही नहीं है,हमारे प्रधानमंत्री ने 2014 से इतना ज्यादा बोला की अब लोगो को सुने के आदत नहीं रही है। सच मैं अब...
Comments
Post a Comment